अब से देश में जाती के आधार पर जनगणना नहीं होगी। और जनगणना की अबधि दस साल हे रहेगी। धर्मशाला में हुए सांख्यिकी कार्यकर्म मंत्रालय के केंद्रीय राज्य सांख्यिकीय सघठनो ने राष्ट्रीय सांख्यिकी की इस निति को चर्चा में महत्पूर्ण समाधान दिए।
सांख्यिकी की इस निति को साल 2021 की जनगणना से जोड़ कर देखा जा रहा है। दो दिबसिये इस सम्मेलन के लिए धर्मशाला में आये हुए रास्ट्रीय सांख्यिकी आयोग के अध्यक्ष पीसी मोहन ने कहा की जनगणना के अंतराल को काम करने की कोई योजना नहीं है।
अब एक दसक के बाद जनगणना होगी। अब जनगणना जाती के आधार पर करने की कोई योजना नहीं है।
इस योजना को लागू करने के हर सम्भब प्रयास किये जायेगे , और जल्द हे इस योजना को लागु किया जायेगा।