हिमाचल प्रदेश में सोमवार यानि आज भूकंप के हलके झटके महसूस किए गए। बता दे की यह सुबह करीब 8 बजे की घटना है। रिक्टर पैमाने पर भूकंप की तीव्रता 3.5 मापी गई। और मौसम विभाग ने बताया है कि भूकंप काफी कम तीव्रता का था जिससे किसी जानमाल के नुकसान की खबर नहीं है।
कोरोना संकट के बीच अब हिमाचल प्रदेश में भूकंप ने भी दस्तक दी है। और आज राज्य के कुछ इलाकों में भूकंप के हल्के फुल्के झटके महसूस किए गए। परन्तु , इससे किसी भी तरह का नुकसान होने की कोई खबर अभी तक नहीं है। और बताया गया है कि चंबा जिला भूकंप का केंद्र था।
मौसम विभाग ने आज सोमवार को यह जानकारी दी। विभाग के एक अधिकारी ने बताया कि हिमाचल प्रदेश में सोमवार की सुबह कम तीव्रता के भूकंप के हल्के झटके महसूस किए गए है । हालांकि, इससे फिलहाल किसी तरह के जानमाल के नुकसान की खबर नहीं है।