Bollywood एक्ट्रेस Shilpa Shetty एक ओर जहां अपने हसबैंड Raj Kundra के पोर्नोग्राफी मामले को लेकर खबरों में बनी हैं तो वहीं इसी बीच उन्हें लेकर एक और बड़ी खबर सामने आई है. जानकारी केअनुसार , wellness center
जानिए क्या था पूरा मामला ?
आपको बता दे की एक साल पहले हजरतगंज और विभूतिखंड थाने में आयोसिस wellness center के नाम पर ठगी करने को लेकर एक FIR दर्ज कराई गई थी. और थाने में दर्ज इस मुकदमे में अब पुलिस ने पूछताछ करनी शुरू कर दी है. बता दें कि दर्ज हुई इस FIR में आयोसिस कंपनी के किरण बावा, विनय भसीन, अनिका चतुर्वेदी, नवनीत कौर, आशा और पूनम झा पर ढाई करोड़ रुपये वसूलने का भी आरोप लगाया गया था. और इस पूरे मामले में Shilpa Shetty और उनकी मां का नाम भी सामने आया है. FIR में Shilpa Shetty को कंपनी का चेयरमैन तथा उनकी मां को कंपनी का डायरेक्टर बताया गया था.
1 महीने पहले जारी हुआ था नोटिस शिल्पा और उनकी मां के लिए
प्राप्त जानकारी केअनुसार, हजरतगंज पुलिस ने एक महीने पहले Shilpa Shetty और उनकी मां को बयान दर्ज कराने के लिए नोटिस जारी किया था. परन्तु अभी तक बयान दर्ज नहीं हो पाया है. और नई जानकारी के मुताबिक , हजरतगंज पुलिस बहुत जल्द ही मुंबई के लिए रवाना होगी और वहां Shilpa Shetty तथा उनकी मां से इस पूरे मामले में बयान दर्ज करेगी.