जम्मू-कश्मीर के बारामूला जिले में सोमवार की सुबह आतंकियों ने सुरक्षाबलों पर एक बड़ा आतंकी हमला किया. और इस हमले में जम्मू-कश्मीर पुलिस के 1 एसपीओ और केंद्रीय रिजर्व पुलिस फोर्स के 2 जवान शहीद हो गए. आतंकियों ने पुलिस और CRPF की ज्वाइंट नाका पार्टी पर कई राउंड फायरिंग की.
जम्मू-कश्मीर पुलिस के इंस्पेक्टर जनरल विजय कुमार ने बताया कि आतंकी हमले में घायल हुए CRPF के दो जवानों ने अस्पताल में इलाज के दौरान दम तोड़ दिया है, वो गंभीर रूप से घायल हो गए थे.
सुरक्षाबलों पर आतंकी हमले के बाद इलाके को सील कर दिया गया है. हर तरफ दोषियों की तलाश की जा रही है. सेना और पुलिस की संयुक्त टीम इलाके में कॉर्डन एंड सर्च ऑपरेशन चला रही है.
बता दें कि आतंकियों ने हताशा में इस हमले को अंजाम दिया है. दरअसल आतंकवादी कश्मीर में शांति और लगातार बेहतर हो रहे हालात से परेशान हैं.
न्यूज़ सोर्स : https://zeenews.india.com/hindi/india/jammu-and-kashmir-3-jawans-martyred-in-terrorist-attack-in-baramulla/730077
यह भी पढ़े : नूरपुर में CORONA संक्रमण के 34 मामले आने के बाद 5 पंचायतें और जसूर बाजार सील