सीएम जयराम ठाकुर नवविवाहित भतीजे को आशीर्वाद देने पैतृक गांव पहुंचे
You are here
Home > mandi > सीएम जयराम ठाकुर नवविवाहित भतीजे को आशीर्वाद देने पैतृक गांव पहुंचे

सीएम जयराम ठाकुर नवविवाहित भतीजे को आशीर्वाद देने पैतृक गांव पहुंचे

मंडी. तीन दिनों तक दिल्ली में प्रधानमंत्री और अन्य केंद्रीय मंत्रियों के साथ मुलाकातें करने के बाद CM Jai Ram Thakur शनिवार को वापस हिमाचल प्रदेश लौटे तो कुछ समय निकालकर बह अपने पैतृक गांव भी पहुंचे. और उन्होंने यहां पर अपने भतीजे के शादी समारोह में भी भाग लिया. आपको बता दे की सीएम का पैतृक गांव सराज विधानसभा क्षेत्र के तांदी में है. और यहां उनके भतीजे जापेंद्र की शादी की रिसेप्शन पार्टी थी. CM हमीरपुर से हेलिकॉप्टर के माध्यम से CM’s Wife Sadhna Thakur सहित अपने घर पहुंचे और शादी समारोह में शामिल हुए. उन्होंने वर और वधू को आशीर्वाद देकर उनके उज्जवल भविष्य की कामना की.

CM ने लिया माँ का आशीर्वाद

CM Jairam Thakur अपने घर पर भी गए और मां से मुलाकात करके उनका आशीर्वाद लिया. और इसके बाद सीएम भराड़ी स्थित माता के मंदिर गए और वहां पर शीश नवाया. CM Jai ram Thakur ने मंडयाली धाम का आनंद भी उठाया. और इस दौरान CM Jai ram Thakur ने अपने रिश्तेदारों और गांव वालों से भी मुलाकात की और उनका हाल जाना. फिर सीएम हेलिकॉप्टर के माध्यम वापस शिमला लौट गए.

Similar Articles

Top
error: Content is protected !!