इस्लामाबादः पाकिस्तान के लाहौर में भीषण बम विस्फोट में 3 लोगों की मृत्यु हो गई है. बता दे की लाहौर के अनारकली क्षेत्र हुए इस विस्फोट में कई लोगों के गंभीर रूप से घायल होने की भी सुचना मिली है. बता दे की मौके पर अधिक संख्या में पुलिस बल मौजूद है. और घायलों को इलाज के लिए मेयो अस्पताल में ले जाया गया है.
‘द डॉन’ के अनुसार इस विस्फोट में कम से कम 3 लोगों की मृत्यु हो गई और कम से कम 20 लोग घायल हुए हैं. लाहौर के पुलिस प्रवक्ता राणा आरिफ ने मौत और घायलों की संख्या की पुष्टि की.
आपको बता दे की पंजाब के CM उस्मान बुजदार ने घटना का संज्ञान लिया है और पुलिस महानिरीक्षक को इस संबंध में जल्द एक रिपोर्ट पेश करने का निर्देश दिया है. उन्होंने सभी अधिकारियों को घायलों को हर संभव चिकित्सा सुविधा मुहैया कराने का निर्देश दिया.
इस घटना के तुरंत बाद ही , लाहौर के डिप्टी कमिश्नर उमर शेर चट्ठा ने नागरिक सुरक्षा अधिकारी को क्षेत्र में एक बम निरोधक दस्ते को तैनात करने का निर्देश दिया है और साथ ही कहा कि क्षेत्र का पूर्ण और व्यापक रूप से इसका निरीक्षण किया जाना चाहिए.
लाहौर DC के निर्देश पर घायलों को इलाज के मेयो अस्पताल ले जाया गया. और मौके पर बचाव और राहत बल घायलों को मदद प्रदान कर रहे हैं. इस विस्फोट को लेकर अस्पताल को हर तरह से तैयार रहने के लिए कहा गया है.