पाकिस्‍तानी TV पर विंग कमांडर अभिनंदन को लेकर चले रहे विवादित विज्ञापन
You are here
Home > World News > पाकिस्‍तानी TV पर विंग कमांडर अभिनंदन को लेकर चले रहे विवादित विज्ञापन, पर भड़कीं सानिया मिर्जा, जानिए क्या कहा

पाकिस्‍तानी TV पर विंग कमांडर अभिनंदन को लेकर चले रहे विवादित विज्ञापन, पर भड़कीं सानिया मिर्जा, जानिए क्या कहा

सानिया मिर्जा भारत और पाकिस्तान के बीच बहुप्रतीक्षित World Cup 2019 से पहले बुधवार को टीवी विज्ञापनों को लेकर काफी भड़क उठीं. दोनों चिर प्रतिद्वंद्वी टीमों के बीच रविवार को होने वाले मुकाबले से पहले दोनों देशों के टीवी चैनलों पर विज्ञापनों को लेकर काफी जंग छिड़ी हुई है, और जिसमें कुछ निंदनीय सामग्री वाले विज्ञापन भी दिखाए जा रहे हैं.

बता दे की पाकिस्तान के जैज टीवी ने एक विज्ञापन तैयार किया है, जिसमें एक व्यक्ति को विंग कमांडर अभिनंदन वर्धमान का मजाक उड़ाते हुए देखा जा सकता है. अभिनंदन को बालाकोट में भारत के हवाई हमले के एक दिन बाद पाकिस्तान की सेना ने पकड़ा था.

इस 33 सेकेंड के विज्ञान में माडल को भारत की नीली जर्सी में दिखाया जाता है तथा उसकी मूछें अभिनंदन की तरह बनाई गई हैं. उसे मैच के लिए भारत की रणनीति के बारे में पूछे जाने पर अभिनंदन की वायरल हुई इस टिप्पणी को दोहराते हुए देखा जा सकता है, ‘‘मुझे माफ कीजिए, मैं आपको इसकी जानकारी देने के लिए बाध्य नहीं हूं.’’

तो व्ही दूसरी तरफ भारत के टीवी पर एक विज्ञापन दिखा रहा है जिसमें भारतीय समर्थक खुद को पाकिस्तान का ‘अब्बू’ बताता है. यह World Cup में पाकिस्तान पर भारतीय टीम के दबदबे के संदर्भ में है. सानिया मिर्जा ने अपने ट्विटर हैंडल पर लिखा, ‘‘सीमा के दोनों ओर शर्मनाक सामग्री वाले विज्ञापन, गंभीर हो जाओ, पर आपको इस तरह के बकवास के साथ हाइप बनाने या मैच का प्रचार करने की कोई जरूरत नहीं है. पहले ही इस पर पर्याप्त नजरें हैं. यह सिर्फ क्रिकेट है.’’

Similar Articles

Top
error: Content is protected !!