Cabinet Decision: मोदी सरकार ने आज किसानों और Textile Sector के लिए कई बड़े ऐलान किए हैं. Cabinet ने Textile Sector
#Cabinet approves Production Linked Incentive (PLI) Scheme for Textiles
Incentives worth ₹10,683 crore will be provided to the industry over five years#CabinetDecisions #PLI4Textiles pic.twitter.com/fmwrYL3CMd
— PIB India (@PIB_India) September 8, 2021
किसानों को सरकार ने दी यह सौगात
Cabinet ने गन्ना किसानों के लिए 290 रुपये प्रति क्विंटल के खरीद भाव को आज मंजूरी दी, जो अबतक का सबसे अधिक भाव है. और साथ ही आपको बता दे की Cabinet ने मार्केटिंग सीजन 2022-23 के लिए रबी फसलों के लिए MSP को बढ़ाया. गेहूं MSP 1975 रुपये से बढ़ाकर 2015 रुपये किया. और इस MSP पर उत्पादन लागत का उनका 100% किसानों को ही वापस हो जाएगा. चना MSP साल 2022-23 के लिए 5230 रुपये प्रति क्विंटल कर दी गई है, जो पहले 5100 रुपये थी. और मसूर की MSP 5100 रुपये से बढ़ाकर 5500 रुपये कर दी गई है. मस्टर्ड की MSP 4650 रुपये से बढ़ाकर 5050 रुपये कर दी गई है. कुसुम की MSP में भी 114 रुपये की बढ़ोतरी की गई है. और अब ये 5327 रुपये से बढ़कर 5441 रुपये हो गई है.
आपको बता दे की बढ़े हुए MSP का मुख्य उद्देश्य फसल विविधीकरण को प्रोत्साहित करना है तथा यह किसानों के लिए लाभकारी मूल्य सुनिश्चित करेगा.