दिल्ली में 48 घंटे के अंदर 50 से जायदा केस, मरीजों की संख्या हुई 97
You are here
Home > Delhi > दिल्ली में 48 घंटे के अंदर 50 से जायदा केस, मरीजों की संख्या हुई 97

दिल्ली में 48 घंटे के अंदर 50 से जायदा केस, मरीजों की संख्या हुई 97

दिल्ली में #Coronavirus से मरीजों की संख्या बढ़कर 97 हो गई है. और पिछले दो दिनों में Coronavirus के करीब 50 नए मामले आए हैं. और इसके बाद दिल्ली सरकार ने एक्शन शुरू कर दिया है. और तमाम फैसले लिए जा रहे हैं. इस बीच नोएडा, गाजियाबाद और मेरठ में भी संक्रमितों की संख्या में इजाफा हुआ है.

दिल्ली से शुरुआत करते हैं. दिल्ली में अभी तक 97 केस आए हैं, और जिसमें से दो लोगों की मौत हो चुकी है. इसके अलावा 5 लोग ठीक हो गए हैं. यानि अभी 89 केस एक्टिव हैं, जिसमें से एक विदेशी है. दिल्ली के आरजीएसएसएच में Coronavirus के 26 मरीजों का इलाज चल रहा है. अभी तक 2168 लोगों का टेस्ट किया गया है, और जिसमें से 1846 की रिपोर्ट आ गई है.

अभी इसके अलावा दिल्ली में अब तक 21628 लोगों को होम क्वानरटीन किया गया है. इसमें से 19989 लोग अभी क्वारनटीन हैं, जबकि 1639 लोगों का क्वारनटीन समय पूरा हो चुका है. और इसके अलावा 20675 विदेश से आए लोगों को होम क्वारनटीन किया गया था, जिसमें से 4200 लोग अभी भी क्वारनटीन में हैं.

Similar Articles

Top
error: Content is protected !!