भूस्खलन होने से National Highway-5 हुआ बाधित - किन्नौर से संपर्क कटा
You are here
Home > Himachal news > भूस्खलन होने से National Highway5 हुआ बाधित – किन्नौर से संपर्क कटा

भूस्खलन होने से National Highway5 हुआ बाधित – किन्नौर से संपर्क कटा

हिमाचल प्रदेश में हो रही लगातार बारिश का दौर जारी है। इस लगातार बारिश से यहाँ का जनजीवन अस्तव्यस्त हो गया है। बता दे की शिमला जिले के बधाल के पास भूस्खलन होने से National Highway-5 बाधित हो गया है और जिससे जिला किन्नौर से संपर्क पूरी तरह से कट गया है। Highway के दोनों तरफ वाहनों की लम्बी कतारें लग गई हैं। Highway प्राधिकरण की मशीनरी लगातार सड़क मार्ग को बहाल करने में जुटी हुई है।

बता दे की कुल्लू व लाहौल की ऊंची-ऊंची चोटियों में हुआ हिमपात। बता दे की रोहतांग दर्रा, बारालाचा, तंगलंगला, कुंजम और शिंकुला दर्रा पर बर्फबारी के बाद सफर काफी जोखिम भरा हो गया है। National Highway 305 पर जगह-जगह भूस्खलन होने से निगम की पांच 5 के साथ सवारियां फंस गई हैं। सुबह से लगातार बारिश का दौर जारी है।

Similar Articles

Top
error: Content is protected !!