Kartarpur Sahib में मत्था टेकने के लिए पाकिस्तान
पहुंचे Punjab Congress President एक बार फिर विवादों में घिर गए हैं। Kartarpur Corridor के उद्घाटन के मौके पर पाक सेना चीफ बाजवा को गले लगाकर विपक्ष के निशाने पर आए Navjot Singh Sidhu ने अब पाकिस्तान के प्रधानमंत्री Imran Khan को अपना बड़ा भाई बताया है। बता दे की इसका वीडियो सामने आने के बाद Bharatiya Janata Party ने Singh को घेर लिया है।
आपको बता दे की Kartarpur Sahib में शनिवार को दर्शन के लिए पहुंचे Navjot Singh Sidhu का यहां पाकिस्तानी प्रतिनिधिमंडल ने काफी स्वागत किया। फूल बरसाए गए और माला पहनाई गई। Kartarpur के सीईओ ने सिद्धू का स्वागत करते हुए कहा, ‘इमरान खाान की ओर से आपका स्वागत करता हूं।” इस पर सिद्धू ने कहा, ”इमरान खान मेरा बड़ा भाई है। उसने मुझे बहुत प्यार दिया है।”
Leave a Comment