Neha Dhupia ने दूसरे बच्चे को दिया जन्म, खुशी से उछलते हुए बोले Angad Bedi- It's a Boy
You are here
Home > Bollywood > Neha Dhupia ने दूसरे बच्चे को दिया जन्म, खुशी से उछलते हुए बोले Angad Bedi- It’s a Boy

Neha Dhupia ने दूसरे बच्चे को दिया जन्म, खुशी से उछलते हुए बोले Angad Bedi- It’s a Boy

Bollywood Actress Neha Dhupia एक बार फिर मां बन गई हैं. बता दे की उन्होंने एक बेटे को जन्म दिया है. और इस बात की जानकारी उनके पति और एक्टर Angad Bedi ने फैंस से शेयर की है. Neha Dhupia और उनके पति Angad Bedi

ने रविवार को अपने दूसरे बच्चे का स्वागत किया है. जानकारी दे दे की इससे पहले भी Neha ने एक बेटे को जन्म दिया है.

Angad Bedi ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट लिखकर इस बारे में जानकारी दी है . उन्होंने लिखा, “सर्वशक्तिमान ने आज हमें एक बच्चे का आशीर्वाद दिया. और नेहा और बेबी बॉय दोनों ही ठीक हैं. मेहर अपने बेबी का टाइटल अपने छोटे भाई को देने के लिए भी तैयार है. bedi boy आ गया है. वाहेगुरु मेहर करे.” इसके साथ ही अंगद ने नेहा के साथ एक ही प्यारी तस्वीर भी शेयर की, जिसमें वह बेबी बंप दिखती नजर आ रही हैं.

बता दें की Neha Dhupia की पहली प्रेग्नेंसी बहुत चर्चाओं में रही थी. दरअसल, Neha Dhupia और Angad Bedi में खुद खुलासा किया था कि Neha ने शादी से पहले ही बच्चे को कंसीव कर लिया था. नेहा और अंगद को इसके लिए ट्रोलिंग का काफी शिकार भी होना पड़ा था परन्तु दोनों ने इस मुद्दे पर अपनी बेबाक राय पेश की थी.

यह भी पढ़े : बॉलीवुड के सुपरस्टार शाहरुख खान के बेटे ARYAN KHAN को जल्‍द गिरफ्तार कर सकती है NCB

Similar Articles

Top
error: Content is protected !!