हिमाचल प्रदेश में Corona
हिमाचल में नवरात्र के बाद मंदिरों को भी बंद कर दिया जाएगा। सीएम जयराम ठाकुर ने कहा कि नवरात्र के बाद मंदिर आम जनता के लिए बंद कर दिए जाएंगे। 22 अप्रैल से मंदिरों को केवल पूजा के लिए ही खोला जाएगा। सीएम ने कहा कि आगामी 22 अप्रैल को होने वाली कैबिनेट की बैठक में कोरोना पर अन्य महत्त्वपूर्ण फैसले लेने के भी संकेत दिए हैं। बसें भी 50 फीसदी सवारियों के साथ चलेंगी।
आपको बता दे की जयराम सरकार बाहर से आने वाले लोगों पर भी बंदिशें लगाने के संकेत CM जयराम ठाकुर ने दिए हैं। बता दें कि हिमाचल में बीते 24 घंटों के दौरान दो हजार से अधिक मामले सामने आए हैं, और जबकि 25 लोगों को मौत हुई है। एक्टिव केस 9,717 पहुंच गए हैं। अब तक प्रदेश में 1,202 लोगों की कोरोना से मौत हो चुकी है।
Leave a Comment