कार्य स्थल पर महिला पुलिस कर्मी के साथ यौन उत्पीड़न
के आरोप में फंसे अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक प्रवीर ठाकुर की मुश्किलें एक बार फिर से बढ़ गई हैं। बता दे की High Court से पहले राहत मिलने के बाद अब उनके खिलाफ Police Headquarters ने कार्य स्थल पर यौन उत्पीड़न के मामले में AIG Police Headquarters की अध्यक्षता वाली एक कमेटी ने जांच शुरू कर दी है।
बता दे की यह कमेटी पुलिस में दर्ज की FIR से इतर मामले की जांच कर रही है। और यह जांच रिपोर्ट DGP के जरिये Additional SP के नियोक्ता यानी सरकार को जाएगी। और यदि कमेटी की जांच में प्रवीर के खिलाफ सिफारिश होती है तो फिर सरकार उनके भविष्य पर फैसला लेगी।
उधर, प्रवीर ठाकुर (Praveer Thakur) के खिलाफ चल रही CID की जांच भी अंतिम दौर में पहुंच गई है। साक्ष्यों की forensic report आने का इंतजार किया जा रहा है, और जबकि आरोपी और पीड़ित व अन्य के बयान भी दर्ज किए जा चुके हैं। और बताया जा रहा है कि रिपोर्ट आते ही चार्जशीट दाखिल हो जाएगी।
Leave a Comment