UP के अलग-अलग जिलों में आकाशीय बिजली का कहर, 40 की मौत, और कई घायल
You are here
Home > Uttar Pradesh > UP के अलग-अलग जिलों में आकाशीय बिजली का कहर, 40 की मौत, और कई घायल

UP के अलग-अलग जिलों में आकाशीय बिजली का कहर, 40 की मौत, और कई घायल

UP के कई जिलों में रविवार को जहां बारिश के कारण लोगों को उमस और गर्मी से राहत मिली, तो वहीं UP के कई जिलों में आकाशीय बिजली

  (Lightning) गिरने से 40 लोगों की मौत भी हो गई. इस प्राकृतिक आपदा में कई दर्जनों लोग घायल हो गए. तथा इस आकाशीय बिजली के कारण तीन दर्जन से अधिक मवेशियों की जान भी चली गई. UP मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आकाशीय बिजली की चपेट की वजह से हुई जनहानि पर गहरा शोक जताया है. और उन्होंने दिवंगतों के परिजनों को राहत राशि तत्काल देने के निर्देश दिए हैं. साथ ही मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मृतकों के शोक संतप्त परिजनों के प्रति संवेदना व्यक्त की.

प्राप्त जानकारी केअनुशार , कानपुर और आसपास के जिलों में 18, प्रयागराज में 13, कौशाम्बी में3 , प्रतापगढ़ में1 , आगरा में 3 और वाराणसी व रायबरेली जिले में1 -1 व्यक्ति की जान गई.  इस आकाशीय बिजली गिरने से कई लोग घायल भी हुए हैं. बता दे की सबसे अधिक नुकसान कानपुर मंडल में हुआ है. कानपुर देहात में भोगनीपुर तहसील के अलग-अलग गांवों में5 , घाटमपुर में1 , फतेहपुर जिले में 7 और हमीरपुर के ऊपरी ग्राम में 2  लोगों की मृत्यु हो गई.

Similar Articles

Top
error: Content is protected !!