16th जुलाई से 31st जुलाई तक बिहार में रहेगा Lockdown
You are here
Home > Bihar > नीतीश सरकार का बड़ा फैसला, 16th जुलाई से 31st जुलाई तक बिहार में रहेगा Lockdown

नीतीश सरकार का बड़ा फैसला, 16th जुलाई से 31st जुलाई तक बिहार में रहेगा Lockdown

कोरोना महामारी के बढ़ते दायरे के बीच नीतीश सरकार ने एक बड़ा फैसला लिया है. आला अधिकारियों संग मीटिंग के बाद नीतीश सरकार ने बिहार में एक बार दोवारा से Lockdown करने का फैसला लिया है. कोरोना की रोकथाम को लेकर राज्य सरकार ने यह बड़ा निर्णय लेते हुए एक बार फिर से संपूर्ण Lockdown कर दिया गया है. और जिसके बाद अब बिहार में 16th जुलाई से 31st जुलाई तक टोटल Lockdown रहेगा. परन्तु इस दौरान सभी इमरजेंसी सेवाएं सुचारू रूप से जारी रहेंगी.

बता दे के बिहार सरकार ने यह फैसला मंगलवार को मुख्य सचिव दीपक कुमार की अध्यक्षता में हुई क्राइसिस मैनेजमेंट ग्रुप की बैठक के बाद लिया. इस फैसले से पहले  मुख्य सचिव ने सभी जिलों के जिला अधिकारियों के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से समीक्षा बैठक की. और इस बैठक में सभी जिलोंं के सिविल सर्जन भी उपस्थित रहे. Lockdown लागू किए जाने की जानकारी डिप्टी सीएम सुशील कुमार मोदी ने दी

Similar Articles

Top
error: Content is protected !!