हिमाचल प्रदेश के जिला कुल्लू में पति-पत्नी पर हुए जानलेवा हमले के मामले में 2 आरोपियों को पुलिस ने आरोपों से मुक्त कर दिया है. तो वहीं, 4 आरोपियों को पुलिस ने 5 दिन के बाद फिर कोर्ट में पेश किया गया. बता दे की कोर्ट ने आरोपियों को दोबारा 3 दिन के लिए पुलिस रिमांड पर भेजा है. पुलिस जानलेवा हमले के मामले में सभी आरोपियों के खिलाफ सुबूत इकठा कर रही हैं, और पुलिस जल्द ही इस मामले में प्रत्यक्षदर्शी के बयान और सुबूतों के आधार पर कोर्ट में चालान पेश करेगी.
जानिए क्या बोले एसपी
SP गौरव सिंह ने बताया कि कुल्लू में पति-पत्नी पर जानलेवा हमले के मामले में भी तक पुलिस ने अ कुल 6 आरोपियों को गिरफ्तार किया था, और जिसके बाद पुलिस की छानबीन में पता चला कि 2 लोग झगड़े के वक्त वहां मौजूद ही नहीं थे. पीड़ित महिला के बयान भी इस मामले में दर्ज किए गए है और उन दोनों व्यक्तियों को डिसचार्ज किया गया है. उन्होंने कहा कि इस मामले में अन्य 4 आरोपियों को कोर्ट में पेश कर दिया गया है , जिनको कोर्ट ने 3 सिंतबर तक पुलिस रिमांड में भेजा है.