बॉलीवुड की एक्ट्रेस और डांसर Nora Fatehi
Nora Fatehi का वायरल हो रहा ये नया वीडियो
वायरल वीडियो में Nora Fatehi वैप चैलेंज को पूरा करने के लिए डांस करती हैं, और तभी Nora Fatehi की मम्मी उन्हें चप्पल फेंक कर मारती हैं और कहती हैं कि लोग अभी कोरोना से परेशान से हैं और तुम्हें डांस की पड़ी है. आपको बता दें, इस वायरल वीडियो में नोरा ने खुद अपनी मां का किरदार निभाया है और जिसे अपने फैंस के साथ मजाक करते हुए ये मस्ती से भरा वीडियो शेयर किया है. और अब नोरा का यह वीडियो सोशल मीडिया पर काफी जमकर वायरल हो रहा है. तो आइए, तो देखिये नोरा का ये वीडियो-
https://www.instagram.com/p/CE4Kq9OJL4q/?utm_source=ig_embed
यह भी पढ़े : देवभूमि हिमाचल प्रदेश के मंदिरों और शक्तिपीठों में आज से गूंजेंगे जयकारे