Nora Fatehi को कोरोना महामारी के बीच डांस करना काफी भारी पड़ा- Viral video of Nora Fatehi
You are here
Home > Bollywood > Nora Fatehi को कोरोना महामारी के बीच डांस करना काफी भारी पड़ा- और वायरल हुआ ये VIDEO

Nora Fatehi को कोरोना महामारी के बीच डांस करना काफी भारी पड़ा- और वायरल हुआ ये VIDEO

 

बॉलीवुड की एक्ट्रेस और डांसर Nora Fatehi

आए दिन अपने अलग डांस से लोगों के दिलो को जीतने में कामयाब रहती हैं. और काफी लोग Nora Fatehi के डांस के दीवाने हैं. और सोशल मीडिया पर आए दिन Nora Fatehi के डांस के वीडियो काफी वायरल होते रहते हैं. इन दिनों उनका एक वीडियो इंटरनेट पर काफी धमाल मचाए हुए है, जिसे Nora Fatehi ने अपने Instagram पर शेयर किया गया है.

Nora Fatehi का वायरल हो रहा ये नया वीडियो

वायरल  वीडियो में Nora Fatehi वैप चैलेंज को पूरा करने के लिए डांस करती हैं, और तभी Nora Fatehi की मम्मी उन्हें चप्पल फेंक कर मारती हैं और कहती हैं कि लोग अभी कोरोना से परेशान से हैं और तुम्हें डांस की पड़ी है. आपको बता दें, इस वायरल  वीडियो में नोरा ने खुद अपनी मां का किरदार निभाया है और जिसे अपने फैंस के साथ मजाक करते हुए ये मस्ती से भरा वीडियो शेयर किया है.  और अब नोरा का यह वीडियो सोशल मीडिया पर काफी जमकर वायरल हो रहा है. तो आइए, तो देखिये नोरा का ये वीडियो-

https://www.instagram.com/p/CE4Kq9OJL4q/?utm_source=ig_embed

यह भी पढ़े : देवभूमि हिमाचल प्रदेश के मंदिरों और शक्तिपीठों में आज से गूंजेंगे जयकारे

Similar Articles

Top
error: Content is protected !!