State Bank Of Pakistan ने 3 billion dollars को लेकर Saudi Fund for Development के साथ एक समझौता किया है। बता दे की State Bank Of Pakistan ने अपने विदेशी मुद्रा भंडार में सुधार लाने के मकसद से ही यह समझौता कर रही है। डॉन की रिपोर्ट अनुसार अक्टूबर आख़िरी में Saudi Arabia Pakistan की financial support को रिवाइव करने को तैयार हुआ था। और इसमें लगभग 3 billion dollars
Government of Pakistan ने बताया है इस जमा समझौते के तहत Saudi Fund for Development State Bank of Pakistan के साथ 3 billion US dollars जमा करेगा। और इस समझौते के तहत जमा राशि State Bank Of Pakistan के विदेशी मुद्रा भंडार का भी हिस्सा बन जाएगी।
महंगे ब्याज दर पर कर्ज?
डॉन की रिपोर्ट अनुसार सरकार ने 3 billion dollars पर ब्याज के बारे में कुछ नहीं बताया है और जबकि बैंकिंग सूत्रों का यह मानना है कि ब्याज दर global market की तुलना में अधिक है। बता दे की ब्याज दर को लेकर पूछे गए सवालों पर State Bank Of Pakistan ने जवाब देने से मना कर दिया है। Bank ने बताया है कि समझौते के अनुसार सभी शर्तें गोपनीय हैं इसका खुलासा नहीं किया जा सकता। साथ ही दोनों पक्षों की सहमति के बिना कोई भी जानकारी नहीं दी जा सकती है।
Government of Pakistan का यह मानना है कि इस समझौते से Pakistan के विदेशी मुद्रा भंडार को काफी मजबूती मिलेगी और साथ ही corona virus के कारण हुए नुकसान की भरपाई की जा सकेगी। बता दे की सरकार ने इसे दोनों देशों के बीच बढ़ते संबंध के तौर पर बताया है और यह कहा है कि यह दोनों देश के बीच आर्थिक संबंधों को और बढ़ाएगा।
Leave a Comment