नई दिल्ली। पीएम नरेंद्र मोदी
और भारतीय जनता पार्टी के अध्यक्ष अमित शाह के भाषणों को लेकर दर्ज की गई याचिका पर चीफ जस्टिस रंजन गोगोई सुनवाई नहीं करेंगे। मंगलवार को CJI के हटने से कांग्रेस पार्टी की सांसद सुष्मिता देव की इस याचिका पर अब जस्टिस दीपक गुप्ता और जस्टिस संजीव खन्ना की बेंच सुनवाई करेगी।
लेकिन, CJI राहुल गांधी के बयान पर दाखिल अवमानना केस की सुनवाई करेंगे। और उनके साथ जस्टिस संजीव किशन कौल, जस्टिस के.एम. जोसेफ भी बेंच भी शामिल रहेंगे। इस बीच, TMC ने चुनाव आयोग से पीएम मोदी की शिकायत करते हुए वाराणसी सीट से मोदी की उम्मीदवारी को रद्द करने की मांग की है। पीएम मोदी ने सोमवार को एक रैली को सम्बोधित करते हुए कहा था कि टीएमसी के 40 विधायक उनके सम्पर्क में हैं और चुनाव के नतीजे की घोषणा के बाद वे बीजेपी में शामिल हो जाएंगे। TMC ने आरोप लगाया है कि पीएम मोदी का बयान विधायकों की खरीद-फरोख्त को बढ़ावा देने वाला है।
Leave a Comment