PM Narendra Modi ने आज देशवासियों को संबोधित करते हुए शुक्रवार को एक बहुत बड़ा ऐलान किया है और कहा कि सरकार तीनों कृषि कानून
साथ ही आपको बता दे की PM Narendra Modi ने कहा कि ‘किसानों की स्थिति बेहतर करने के महाअभियान में तीन कृषि कानून लाए गए थे. और इसका मकसद ये था कि छोटे किसानों को और ताकत मिले और उन्हें उपज का भी सही दाम मिले. बरसों से ये मांग, देश के कृषि विशेषज्ञ, संगठन और वैज्ञानिक भी कर रहे थे. पहले भी कई सरकारों ने इस मंथन किया था. और इस बार भी संसद में चर्चा हुई और कानून लाएंगे. और देश के कोने-कोने में कोटि-कोटि किसान संगठनों ने इसका स्वागत भी किया और समर्थन किया. और मैं आज उन सभी का इस समर्थन के लिए बहुत-बहुत धन्यवाद करता हूं.’
साथ ही PM Modi ने कहा कि ‘हमारी सरकार खासकर उन छोटे किसानों के कल्याण के लिए गांव-गरीब के उज्जवल भविष्य के लिए पूरी सत्य निष्ठा से सरकार ये कानून लेकर आई है. और हम अपने प्रयासों के बावजूद भी कुछ किसानों को समझा नहीं पाए भले ही किसानों का एक वर्ग ही विरोध कर रहा था. वैज्ञानिकों, कृषि कानून विशेषज्ञों ने उन्हें समझाने का बहुत प्रयास किया. हमने किसानों की बातों और उनके तर्कों को समझने में भी कोई भी कसर बाकी नहीं रखी . कानून के जिन प्रावधानों पर उन्हें ऐतराज था, उस पर भी बात की. मैं आज उन सभी देशवासियों से क्षमा मांगते हुए कहना चाहता हूं कि हम कुछ किसानों को समझा नहीं पाए.’