PM नरेंद्र मोदी आज केदारनाथ और अमित शाह सोमनाथ मंदिर में करेंगे दर्शन

लोकसभा चुनाव 2019

(Lok Sabha Election 2019)के लास्ट चरण के मतदान से पहले का चुनाव प्रचार एक थम गया है. और सभी पार्टियां अब 19 मई को होने वाले मतदान पर नजर गढ़ाए बैठी हैं. 19 मई का दिन इसलिए भी बहुत काफी खास है क्योंकि इस दिन मतदान के बाद एग्जिट पोल (Exit Poll 2019) आने हैं. और इन सब के बीच सुचना है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज 19 मई को बद्रीनाथ धाम के दर्शन के लिए जा रहे हैं. और वहीं भारतीय जनता पार्टी के अध्यक्ष अमित शाह गुजरात के सोमनाथ मंदिर में जाएंगे. और बताया जा रहा है कि प्रधानमंत्री मोदी को इन धामों की यात्रा के लिए चुनाव आयोग की ओर से अनुमति भी मिल गई है.

चुनाव आयोग की ओर से प्रधानमंत्री मोदी के कार्यालय को यह याद भी दिलाया गया है कि लोकसभा चुनाव 2019 की आचार संहिता अभी भी लागू हैं. प्रधानमंत्री मोदी कार्यालय ने चुनाव आयोग से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की यात्रा को लेकर उनका रुख जानने की कोशिश की थी. और इसके जवाब में चुनाव आयोग ने उत्तराखंड स्थित केदरनाथ और बद्रीनाथ धाम में यात्रा की अनुमति तो दे दी है और साथ ही किसी भी तरह से चुनाव आचार संहिता के उल्लंघन न करने की भी हिदायत दी है.

Leave a Comment