हिमाचल प्रदेश के औद्योगिक क्षेत्र नालागढ़ – बद्दी में पुलिस ने नशा तस्करों के बिरुध एक बड़ी कार्रवाई की। जिला पुलिस ने अलग-अलग स्थानों पर गुप्त रूप से छापेमारी कर अवैध शराब की 648 बोतलें बरामद हुई। पुलिस ने अलग-अलग स्थानों मामलों में छापेमारी कर 3 तस्करों को हिरास्त में ले लिया है. बताया जा रहा है तीनो आरोपी कालका पिंजौर के रहने वाले हैं.
ग्रिफ्तार किये गए तीनो आरोपी अवैध शराब की तस्करी औद्योगिक क्षेत्र बद्दी, बरोटीवाला, नालागढ़ में अपनी गाड़ियों से सप्लाई करते थे. पुलिस को मिली गुप्त सूचना के आधार पर तस्करों के खिलाफ यह कार्रवाई और नशे के खिलाफ चलाए अभियान के तहत यह कार्रवाई की है.
पुलिस तीनों आरोपियों को अब नालागढ़ कोर्ट में पेश कर पुलिस रिमांड पर लिया जाएगा. पुलिस का मानना है पूछताछ के दौरान इस नशे के कारोबार से जुड़े और लोगों का नाम आने आशंका है।