कोरोना महामारी के बढ़ते खतरे को देखते हुए हिमाचल प्रदेश में शिक्षण संस्थानों को 1 मई तक बंद करने की तैयारी है। बता दे की सोमवार को इसको लेकर निर्णय लियाजा सकता है । और शिक्षा विभाग ने इसका प्रस्ताव भी तैयार कर लिया है। और बता दे की इस दौरान स्कूलों में पढ़ाई ऑनलाइन के जरिये ही करवाई जाएगी। अध्यापको को स्कूल बुलाना है या फिर वे घरों में रहकर ही ऑनलाइन के जरिये से बच्चों को पढ़ाएंगे। इन सब पर बैठक में चर्चा के बाद निर्णय लिया जाएगा। शिक्षा विभाग शिक्षकों को स्कूल बुलाने की तैयारी कर रहा है।
1 मई को दोबारा समीक्षा होगी। और इस दिन स्कूल खोलने से लेकर बोर्ड परीक्षाओं को लेकर भी फैसला लिया जा सकता। बता दे की सरकार ने 17 मई तक परीक्षाओं को स्थगित किया है। और अभी तक स्कूलों में बच्चों को पिछली कक्षाओं के पाठ्यक्रम की ही रिवीजन करवाई जा रही है। अध्यापक बच्चों को WhatsAPP के माध्यम से रोजाना होमवर्क भेजते थे।
साथ ही अध्यापको को रोजाना होमवर्क चेक कर निदेशालय भेजने होते हैं। नौवीं से लेकर जमा दो कक्षा के विद्यार्थियों का 19 अप्रैल को Online Test होगा। एक महीने बाद दोबारा एंड लाइन टेस्ट लिया जाएगा।