CM Bhagwant Mann का दूसरा बड़ा फैसला, पंजाब के युवाओं के लिए उठाया अब ये कदम

CM Bhagwant Mann

पंजाब के नए CM Bhagwant Mann के साथ मंत्रिमंडल की शनिवार को पहली बैठक हुई. बता दे की इस बैठक में राज्य में रिकत चल रहे 25 हजार पदों पर तुरंत भर्ती प्रक्रिया शुरू करने मंजूरी दी है . और ये पद विभिन्न बोर्ड, कॉरपोरेशन और सरकारी दफ्तरों में खाली

पंजाब के नए CM भगवंत मान आज करेंगे बड़ा ऐलान – इतिहास में किसी ने नहीं लिया होगा ऐसा फैसला

Bhagwant Mann

पंजाब में मुख्यमंत्री पद की शपथ ग्रहण करने के बाद Bhagwant Mann एक्शन में आ गए हैं और लगातार एक के बाद एक काफी फैसले ले रहे हैं. बता दे की अब उन्होंने ऐलान किया है कि वह राज्य की जनता के लिए एक बहुत बड़ा फैसला लेने वाले हैं.

CM Charanjit Singh Channi का पुतला फूंका – Unemployed ईटीटी शिक्षकों ने पुलिस के लाठीचार्ज पर किया प्रदर्शन

unemployed teachers

Punjab: unemployed  ईटीटी टेट पास शिक्षक Param Fazilka और aman fazilka भी 52वें दिन भी पानी की टंकी पर डटे रहे, परन्तु Punjab government unemployed teachers की मांगों को मानने के बजाय हर बार उनकी मांगों को हमेशा अनसुना करती रही। गौरतलब है कि CM चरणजीत सिंह चन्नी शनिवार को

पंजाब चुनाव से पहले Arvind Kejriwal का बड़ा दांव, टीचर्स के साथ धरने पर बैठे

Arvind Kejriwal

 पंजाब में विधान सभा चुनाव 2022 से पहले दिल्ली के Chief Minister Arvind Kejriwal ने अपना एक बड़ा दांव चला है. आज CM Arvind Kejriwal पंजाब के मोहाली में पहुंचे और वहां प्रदर्शन कर रहे टीचर्स (Teachers) के साथ वह धरने पर बैठ गए. जानकारी केअनुसार, ये Teachers पिछले 11वर्ष