आज से Bharat Jodo Yatra पर राहुल – 3570 किलोमीटर दूरी पांच महीने में तय करेंगे

Bharat Jodo Yatra

: कांग्रेस पार्टी के वरिष्ठ नेता और केरल के वायनाड से लोकसभा सांसद राहुल गांधी बुधवार को यानि आज कन्याकुमारी के दक्षिणी सिरे से पार्टी की 3,570 किलोमीटर लंबी 150 दिवसीय ‘Bharat Jodo Yatra’ का आज शुभारंभ करेंगे, और जिसमें एक बड़ी संख्या में कांग्रेस कार्यकर्ताओं के भाग लेने की संभावना है। बता दे की तमिलनाडु प्रदेश कांग्रेस के सूत्रों केअनुसार पार्टी ने यात्रा को स्वतंत्र भारत में अब तक किए गए अभूतपूर्व जनसंपर्क कार्यक्रम के रूप में पेश किया है। राहुल गांधी बुधवार सुबह प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष केएस अलागिरि, सांसदों, विधायकों और अन्य पदाधिकारियों सहित शहर से लगभग 40 किलोमीटर दूर श्रीपेरंबदूर में अपने पिता और दिवंगत प्रधानमंत्री राजीव गांधी के स्मारक का भी दौरा करेंगे। और बताया जा रहा है की बाद में वह एक प्रार्थना सभा में भी भाग लेंगे। और इसके बाद शहर लौटेंगे और बुधवार को ही विमान से तूतीकोरिन पहुंचेंगे, जहां से वह यात्रा शुरू करने के लिए कन्याकुमारी जाएंगे। आपको बता दे की इस यात्रा का मुख्य उद्दश्य भाजपा और आरएसएस की ‘विभाजनकारी राजनीति’ का विरोध करना है।

इस यात्रा के शुभारंभ के मौके पर पार्टी के वरिष्ठ नेताओं के अलावा कांग्रेस शासित राज्यों के मुख्यमंत्री, सीडब्ल्यूसी सदस्य, सांसद, विधायक और पार्टी के पदाधिकारी तथा कार्यकर्ता शामिल होंगे। तमिलनाडु के पार्टी प्रभारी दिनेश गुंडू राव के अनुसार तमिलनाडु देश भर में यह संदेश देने के लिए लांच पैड मुहैया कराएगा कि भाजपा के ‘फासीवादी शासन’ को देश से उखाड़ फेंका जाना चाहिए। राहुल गांधी कन्याकुमारी में एक कार्यक्रम में भाग लेंगे, और जहां तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एवं द्रमुक अध्यक्ष एमके स्टालिन उन्हें राष्ट्रीय ध्वज सौंपेंगे और यात्रा को हरी झंडी दिखाएंगे। राहुल की यह यात्रा देश के कोने-कोने से होकर गुजरेगी और अन्य राज्यों को कवर करने से पहले शुरू में दक्षिणी राज्यों को कवर करेगी

Leave a Comment