Himachal Weather
जानिए किस जिला में सामान्य से कितनी अधिक बारिश हुई
बिलासपुर 920
मंडी 713
शिमला 568
कुल्लू 566
सोलन 330
कांगड़ा 327
चंबा 240
हमीरपुर 105
हिमाचल प्रदेश में शुक्रवार रात से शनिवार शाम तक 24 घंटों के दौरान 34.1 मिलीमीटर बारिश रिकॉर्ड हुई। इस अवधि में 8.2 मिलीमीटर बारिश को सामान्य माना गया है। शुक्रवार रात को हिमाचल के अधिकांश क्षेत्रों में भारी बारिश हुई। शनिवार को बारिश का क्रम कम रहा। परन्तु पालमपुर, मंडी, डलहौजी, शिमला, मनाली और कांगड़ा में ही बादल बरसे है । अन्य क्षेत्रों में हल्की बूंदाबांदी ही हुई। हिमाचल प्रदेश में बदले मौसम से नदी और नाले पूरे उफान पर हैं। meteorological station शिमला के निदेशक सुरेंद्र पाल ने बताया कि प्रदेश में भारी बारिश का क्रम दो-तीन जारी रहेगा। उन्होंने सरकार और प्रशासन से सतर्क रहने की अपील की है।
Leave a Comment