#Coronavirus Relief Package के तहत 20 करोड़ महिलाओं के खाते में हर महीने 500 रुपए, तीन महीने तक फ्री सिलेंडर

नई दिल्ली: #Coronavirus के बढ़ रहे प्रकोप के बीच गरीब परिवारों के लिए मोदी सरकार ने एक बड़ी घोषणा की है. सरकार #Coronavirus को लेकर राहत पैकेज का ऐलान किया है, और जिसके तहत हर महीने 20 करोड़ महिलाओं के खाते में 500 रुपए आएंगे.

वित्त मंत्री Nirmala Sitharaman ने गुरुवार को एक लाख 70 हजार करोड़ रुपए के राहत पैकेज की घोषणा की, जिसके त​हत महिलाओं को भी मदद पहुंचाई जाएगी. ये विशेष पैकेज उन महिलाओं के लिए होगा जिनका प्रधानमंत्री जनधन अकाउंट के तहत बैंक खाता है. इस पैकेज के अंतर्गत 20.5 करोड़ महिलाओं को अगले तीन महीने तक 500 रुपये प्रति महीने दिए जाएंगे. ये राशि इनके खाते में जमा कर दी जाएगी.

वहीं प्रधानमंत्री उज्जवला योजना के तहत देश के 8 करोड़ बीपीएल परिवारों को अगले तीन महीने तक मुफ्त में सिलेंडर दिए जाएंंगे. उज्जवला योजना के तहत 8.5 करोड़ महिलाओं को गैस कनेक्शन दिए गए थे. अब इन्हें अगले तीन महीने तक फ्री सिलेंडर दिए जाएंगे.

इसके साथ ही प्रधानमंत्री अन्न योजना के तहत 5 किलो अतिरिक्त गेहूं या चावल और 1 किलो दाल अगले तीन महीने तक दिया जाएगा. इसका फायदा 80 करोड़ लाभार्थियों को मिलेगा.

#Coronavirus का कहर: निर्मला सीतारमण की वो बातें जो इस संकट के बीच आपको थोड़ी राहत देंगी

वित्त मंत्री ने कहा कि पीएम गरीब कल्याण योजना, महिला सेल्फ हेल्प ग्रुप के तहत 7 करोड़ परिवारों को फायदा मिलता है. दीन दयाल राष्ट्रीय ग्रामीण जीविका योजना के तहत इनका जमानत फ्री लोन दोगुना बढ़ाकर 20 लाख रुपए तक किया गया है.

बता दें कि महिला सेल्फ हेल्प ग्रुप की संख्या 63 लाख है. इन्हें अब 10 लाख का लोन और मिलेगा यानी अब महिलाएं कुल 20 लाख तक का लोन ले सकती हैं.

News Source: https://zeenews.india.com/hindi/india/coronavirus-india-relief-package-nirmala-sitharaman-announces-1-70-lakh-crore/659247

Leave a Comment