डिप्टी सीएम पद से हटाया गया सचिन पायलट को, समर्थक विधायकों पर भी कार्रवाई
You are here
Home > rajasthan > डिप्टी सीएम पद से हटाया गया सचिन पायलट को, समर्थक विधायकों पर भी कार्रवाई

डिप्टी सीएम पद से हटाया गया सचिन पायलट को, समर्थक विधायकों पर भी कार्रवाई

राजस्थान की गहलोत सरकार पर संकट गहराता जा रहा है. कांग्रेस के विधायक दल की बैठक में सचिन पायलट और उनके समर्थक विधायक नहीं पहुंचे. और पार्टी ने बड़ी कार्रवाई करते हुए सचिन पायलट को डिप्टी सीएम पद से हटा दिया है. और साथ ही उन्हें कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष पद से हटा दिया गया है. मंत्री विश्वेंद्र सिंह तथा रमेश मीणा भी मंत्रिमंडल से बर्खास्त कर दिए गए हैं. अब गोविंद सिंह डोटासरा को राजस्थान कांग्रेस का अध्यक्ष बनाया गया है

बता दे मुख्यमंत्री अशोक गहलोत (Ashok Gehlot) होटल से राजभवन के लिए रवाना हो गए हैं. अशोक गहलोत राज्यपाल को विधायकों का समर्थन पत्र सौंप सकते हैं.

इससे पहले, कांग्रेस की प्रेसवार्ता आयोजित की गई और जिसमें कांग्रेस प्रवक्ता रणदीप सिंह सुरजेवाला ने BJP पर बड़ा आरोप लगाया. सुरजेवाला ने कहा कि BJP ने कांग्रेस सरकार को गिराने की कोशिश की है. और आयकर विभाग, ईडी का सहारा लिया गया. धनबल और बाहुबल के दुरुपयोग से कांग्रेस के विधायकों को खरीदा गया. सचिन पायलट और कुछ मंत्री बीजेपी के जाल में दिग्भ्रमित हो गए हैं. सचिन पायलट राजस्थान की सरकार को गिराने की साजिश कर रहे हैं

प्राप्त सत्रों केअनुसार , सचिन पायलट से राहुल गांधी ने एक बार, प्रियंका गांधी ने 4 बार, चिदंबरम ने 6 बार, अहमद पटेल ने 15 बार और के सी वेणुगोपाल ने 3 बार बात की. प्रियंका गांधी ने 3 बार सचिन पायलट को फोन किया. पायलट ने जवाब नहीं दिया. प्रियंका गांधी के फोन का विधायक भंवरलाल शर्मा जवाब देते रहे.

Similar Articles

Top
error: Content is protected !!