पंजाब के नए CM Bhagwant Mann के साथ मंत्रिमंडल की शनिवार को पहली बैठक हुई. बता दे की इस बैठक में राज्य में रिकत चल रहे 25 हजार पदों पर तुरंत भर्ती प्रक्रिया शुरू करने मंजूरी दी है . और ये पद विभिन्न बोर्ड, कॉरपोरेशन और सरकारी दफ्तरों में खाली पड़े हैं.
साथ ही मंत्रिमंडल ने तीन महीने का vote on account लेने का फैसला किया है. साथ ही यह भी फैसला लिया गया कि पंजाब का सालाना बजट जून के महीने में पेश किया जाएगा. साथ-साथ ही कैबिनेट ने सप्लीमेंट्री ग्रांट्स को भी मंजूरी दे दी है.
CM Bhagwant Mann ने कहा कि जिन 25 हजार खाली पदों पर नियुक्ति शुरू करने का फैसला लिया गया है. उनमें से लगभग 10 हजार पद पंजाब पुलिस में खाली चल रहे हैं. और जबकि 15 हजार पद राज्य के दूसरे विभागों में खाली हैं. और इन पदों को तुरंत भरने का निर्देश दिया गया है. और इसके लिए भर्ती का विज्ञापन जल्द जारी किया जायेगा और पूरी प्रक्रिया को जल्द से जल्द अंजाम देने की कोशिश की जाएगी.