SHALU Robot:
आपने कभी सोचा भी नहीं होगा की आपके बच्चों की क्लास टीचर एक रोबोट होगी, ये बात सुनने में अजीब लग रही होगी, परन्तु यह बिल्कुल सच बात है. मुंबई के केंद्रीय स्कूल में इन दिनों एक रोबोट जिसका नाम शालू रखा गया है बच्चों की क्लास लेती है. साथ ही आपको बता दे की बच्चों को ये खूब पसंद आ रही है. रोबो टीचर रोजाना बच्चों को पढ़ाती है और उनसे बात भी करती है. शालू रोबोट की पाठशाला की हर तरफ चर्चा हो रही है.
कुछ ही पलों में दे देती है सारे जवाब
प्राप्त जानकारी केमुताबिक , ये रोबो टीचर बॉम्बे IIT के केंद्रीय विद्यालय में पढ़ाती है. जब से शालू मैडम की क्लास शुरू हुई है तब से बच्चों की पढ़ाई में रुचि पहले से कहि अधिक बढ़ गई है. साड़ी पहनकर बच्चों को पढ़ा रही शालू मैडम दरअसल कोई इंसान नही बल्कि एक बोलने वाला रोबोट है और बच्चों को इनकी क्लास में पढ़ाई करने बेहद अच्छा लगा रहा है. बच्चे बताते हैं कि शालू की क्लास उन्हें किसी भी दूसरे टीचर से बेहतर लगता है और शालू उनके हर प्रश्न का उत्तर कुछ ही सेकंड्स में दे देती हैं.
स्कूल के टीचर ने किया है तैयार
Leave a Comment