World AIDS Day 2021: Himachal Pradesh में असुरक्षित sexual relations
बता दे की सुखद कि बात यह है कि प्रदेश मेें 15 से 49 साल की कुल जनसंख्या में वर्ष 2007 के बाद से अब तक संक्रमण की बढ़ती रफ्तार 67 फीसदी कम हुई है और जबकि राष्ट्रीय स्तर पर यह दर लगभग 35 फीसदी है। राज्य में वर्तमान में HIV के साथ जी रहे और साथ ही उपचार ले रहे लोगों की संख्या 4752 है। इनमें 204 मासूम बच्चे भी शामिल हैं।
जानिए किससे कितना खतरा
अगर उच्च जोखिम के समूह के ट्रेंड की बात करें तो Female Sex वर्कर में 0.08, पुरुष से पुरुष यौन संबंध वालों में 0.82 फीसदी, जेल में बंद कैदियों में 0.8 फीसदी और ID Drugs Users यानी सीरिंज को शेयर कर नशे का सेवन करने वालों में संक्रमण के फैलने की दर 1.06 फीसदी है।
प्रदेश में 4752 एचआईवी मरीज
कांगड़ा 1249
हमीरपुर 958
मंडी 588
ऊना 554
बिलासपुर 413
शिमला 253
सोलन 223
कुल्लू 171
चंबा 127
सिरमौर 62
किन्नौर 20
लाहौल स्पीति 05
गैर हिमाचली 129
State AIDS Control Society विभिन्न विभागों, संस्थाओं व रिबन क्लबों के साथ मिलकर 1 से 31 दिसंबर के बीच AIDS Day मनाएगी। इस वर्ष का थीम ‘असमानताओं को मिटाएं और एड्स का अंत करें’ है। सोसायटी जिला और खंड स्तर पर कार्यक्रमों का आयोजन करेगी।
न्यूज़ सोर्स: amarujala.com