हाल ही में film maker Karan johar
ने handsome hunk Siddharth Malhotra के साथ upcoming फिल्म Yodha का एक पोस्टर के जरिए ये ऐलान किया था. Angry look में Siddharth का अवतार फैंस को बहुत रास आया और साथ ही सोशल मीडिया पर यूजर्स ने इस फिल्म को लेकर अपनी काफी उत्सुकता जताई है. और ऐसे में अब सिद्धार्थ के फैंस लिए एक बड़ी गुड न्यूज आ गई है क्योंकि ये फिल्म अब शुरू हो चुकी है और जिसकी जानकारी खुद Malhotra ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर शेयर की है.
Shooting की फोटो की शेयर
Shershaah फिल्म में अपनी बहुत जबरदस्त परफॉर्मेंस से critics और फैंस के उम्मीदों पर खरे उतरे सिद्धार्थ मल्होत्रा एक बार दोवारा एक्शन फिल्म से बड़े पर्दे पर धूम मचाने के लिए तैयार हैं. सिद्धार्थ ने अपनी नई फिल्म योद्धा की शूटिंग शुरू कर दी है. और जिसकी जानकारी उन्होंने फिल्म की मुहूर्त पूजा की तस्वीरें शेयर करके दी हैं. और इन तस्वीरों में क्लैप बोर्ड और भगवान की मूर्ति दिख रही है.
और जिससे यह साफ है जाता है कि भगवान के आशीर्वाद से एक्टर फिर से फैंस के दिलों पर राज करने को बिलकुल तैयार हैं. दूसरी पिक्चर में सिद्धार्थ बैक पोजीशन में फ्रेम में हैं. और इन तस्वीरों को पोस्ट करते हुए Siddharth Malhotra ने कैप्शन में लिखा है ‘ योद्धा की शूटिंग शुरू’. Dharma Productions की यह पहली action drama film का निर्देशन सागर आम्ब्रे और पुष्कर ओझा के द्वारा किया जा रहा है. और इस फिल्म को 11 नवंबर 2022 में रिलीज किया जाएगा. और कहा जा रहा है इस फिल्म में बतौर लीडिंग लेडी Disha Patani नजर आ सकती हैं.
Leave a Comment