Himachal news, किन्नौर

किन्नौर की ऊंची-ऊंची चोटियों पर बर्फबारी, Kinnar Kailash पर्वत भी snowfall की सफेद चादर से ढका

snow

Himachal Pradesh: बता दे की कई दिनों हो रही हिमाचल प्रदेश के जिला किन्नौर में रुक-रुक कर बारिश के बाद अब समूचा जिला ठंड की चपेट में आ गया है। सोमवार को मध्यरात्रि के बाद जिला किन्नौर की कई ऊंची-ऊंची चोटियों पर बर्फबारी दर्ज की गई है। और इस दौरान किन्नर कैलाश (Kinnar Kailash) सहित जांस्कर की पहाडिय़ां बर्फ से ढक गई है। भले ही इस समय बर्फबारी ने आबादी वाले क्षेत्र में अभी दस्तक न दी हो परन्तु तापमान में गिरावट दर्ज की जा रही है।

ठंड के बढऩे से लोगों ने गर्म कपड़े पहनने शुरू कर दिए है। हिमाचल के जिला किन्नौर में कुछ दिनों से हो रही रुक रुक कर बारिश से जिला के कई स्थानों पर भूस्खलन जैसी घटनाएं भी देखी जा रही है। और प्रशासन ने इस दौरान लोगों को अनावश्यक खतरे वाले क्षेत्रों में न जाने की हिदायत जारी की है।

यह भी पढ़े : चंबा में एक भीषण अग्निकांड, एक ही परिवार के 3 बच्चों सहित 4 लोग जले जिंदा