Christmas Day और New Year पर कालका से शिमला ट्रेक पर चलाई जाएगी स्पेशल हॉलिडे ट्रैन

Christmas Day

और New Year पर कालका – शिमला ट्रेक पर एक ही स्पेशल हॉलिडे ट्रैन चलाई जा रही है। 20 दिसंबर से 15 जनबरी से स्पेशल हॉलिडे ट्रैन का होगा आरम्भ। 7 कोच वाली इस  स्पेशल हॉलिडे ट्रैन में सामान्य श्रेणी 3 डिब्बे , चेयर कार के 3 डिब्बे और एक   चेयर कार लगेज डिब्बा होगा। स्पेशल हॉलिडे ट्रैन कालका से शिमला के लिए सुबह 7 बजे चलेगी और शिमला से 12 :15 पर पहुंचेगी।

शिमला से  स्पेशल हॉलिडे ट्रैन के प्रस्थान का समय 3:50 तय किया गया है,  और कालका में रात्रि 9 :15 पर पहुचेगी। इस स्पेशल हॉलिडे ट्रैन की ऑनलाइन बुकिंग शुरू हो गई है। रेलबे के निरीक्षक अमर सिंह ठाकुर ने बताया 20 दिसंबर से इस स्पेशल हॉलिडे ट्रैन का संचालन होगा।

 

यह भी पढ़े : जानिए CHRISTMAS DAY आप काम खर्च में भी कर सकते है सेलिब्रेशन – और इन लम्हो को आप पूरी जिंदगी नहीं भूल पाएंगे

Leave a Comment