TV जगत के मशहूर कॉमेडियन Kapil Sharma ने हाल ही में अपना जन्मदिन मनाया है. Kapil Sharma को बधाई देने वाले लोगों की लिस्ट काफी लंबी है. Kapil Sharma के प्रशंषको से लेकर उनके दोस्तों सभी ने सोशल मीडिया पर बधाई दी. इसी बीच कभी उनके दोस्त रहे कॉमेडियन Sunil Grover ने कपिल शर्मा को खास तरह से जन्मदिन की बधाई दी है. सुनील ग्रोवर ने अपने ट्विटर अकाउंट पर वीडियो शेयर कर कपिल को शुभकामनाएं दी.
सुनील ग्रोवर ने अपने ट्विटर हैंडल पर एक वीडियो को रीट्वीट किया है जो ‘The Kapil Sharama Show के दौरान का है. इस वीडियो में सुनील, डॉक्टर मशहूर गुलाटी के किरदार में नजर आ रहे हैं. वीडियो में उनके साथ काजोल, शाहरुख खान, वरुण धवन, वरुण शर्मा भी दिख रहे हैं, ये उस एपिसोड का वीडियो है जब पूरी टीम ‘दिलवाले’ का प्रमोशन करने आई थी. वीडियों में सुनील खुद को रंग से नहलाते हुए नजर आ रहे हैं. इसे शेयर करते हुए कॉमेडियन ने लिखा, ‘जब भी मैं इसे देखता हूं भावुक हो जाता हूं.’ सुनील के इस ट्वीट पर लोग उन्हें ढेर सारा प्यार दे रहे हैं.
https://twitter.com/srktrgirlfan/status/1245354597889294336
आपको बाता दें कि, सुनील ग्रोवर अब Kapil Sharma के शो ‘The Kapil Sharama Show ’ का हिस्सा नहीं हैं, लेकिन लोग आज भी उन्हें बहुत मिस करते हैं. सुनील के निभाए हुए दो किरदार गुत्थी और डॉक्टर मशहूर गुलाटी, ऐसे करिदार हैं जो लोगों के जहन में बस चुके हैं. आलम ये है कि कई बार तो लोग सुनील को गुत्थी नाम से ही बुलाते हैं. वैसे सिर्फ लोग ही उन्हें शो में मिस नहीं करते, बल्कि वो भी खुद शो को मिस करते हैं खासतौर पर अपने किरदार डॉक्टर मशहूर गुलाटी को. सुनील सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते हैं. इन दिनों वो सोशल मीडिया के जरिए लोगों को corona virus के खिलाफ जागरूक कर रहे हैं.
सोर्स : https://zeenews.india.com/hindi/entertainment/bollywood/sunil-grover-became-emotional-from-the-scene-of-the-kapil-sharma-show-tweeted-to-kapil-such-a-big-thing/662629