हिमाचल प्रदेश में मास्क न लगाने पर पांच हजार रुपये तक होगा जुर्माना, आदेश हुए जारी Himachal news - July 24, 2020November 2, 2023 01085 हिमाचल प्रदेश में अनलॉक-2 में लापरवाही से घूमना पड़ेगा भारी। जी हां हिमाचल प्रदेश के आठ जिलों में कोविड-19 के नियमों में अधिक सख्ती करते हुए शुक्रवार यानी आज से मास्क न लगाने और सही से मुंह और नाक न ढकने वालों पर 500 से 5000 रुपये तक जुर्माना लगेगा।