अंब से हावड़ा जाने वाली ट्रेन हुई रद्द, पुणे से 607 लोग ऊना पहुंचे una - May 19, 2020 01626 पश्चिम बंगाल में चक्रवाती तूफान अम्फान को लेकर अलर्ट जारी के चलते 20 मई को हिमाचल प्रदेश के अंब से हावड़ा जाने वाली ट्रेन रद्द कर दी गई है। पश्चिम बंगाल प्रशासन ने हिमाचल प्रदेश के जिला ऊना प्रशासन से संपर्क साध कर ट्रेन को फिलहाल रोकने का आग्रह किया