जिला किन्नौर की कटगांव पंचायत के पास एक दर्दनाक दुर्घटना, नदी में गिरी कार, पिता-पुत्री की मौत Himachal news किन्नौर - October 3, 2021 0434 हिमाचल प्रदेश के जिला किन्नौर में शनिवार को सुबह एक कार के नदी में गिरने से पिता-पुत्री दोनों की मौत हो गई। बता दे की यह हादसा कटगांव पंचायत के बेई गांव में हुआ, जहां पर कार अनियंत्रित होकर सड़क से लगभग 300 फीट नीचे भावा नदी में जा गिरी।