हिमाचल को पंजाब से जोड़ने वाला चक्की रेलवे पुल टूटा, बह गया पिल्लर पानी के तेज वहाब में Himachal news kangra - August 20, 2022 0330 चक्की खड्ड का जलस्तर बढ़ने दौरान एकदम से पुल टूट गया। पुल टूटने से कांगड़ा घाटी रेल का संपर्क भी पूरी तरह से कट गया है। हालांकि रेलवे विभाग ने बीते माह के दौरान ही पठानकोट से जोगेंद्रनगर ट्रैक पर चलने वाले रूट बरसात के चलते बंद कर दिए थे,