तेज रफ्तार जीप अनियंत्रित होकर गहरी खाई में घिरी , 5 की मौत, 4 घायल shimla - May 2, 2019May 2, 2019 0882 जिला मंडी में एक सड़क हादसे में पांच लोगों की मृत्यु हो गई। यह हादसा आज गुरूवार को पधर उपमंडल के पधर-बल्ह वाया डायनापार्क मार्ग में फागनी के पास हुआ है। मिली जानकारी के अनुसार बताया जा रहा है कि एक मैक्स कैब जीप अनियंत्रित होकर खाई में जाकर घिर गई।