गाड़ी चलाते आ गई नींद, दुकान में घुसी शटर तोड़कर कार

Car AccidentCar Accident

हल्द्वानी से एक सड़क हादसे की खबर आई। बता दे की यहां एक कार ने शोरूम के सामने खड़ी हुई कार में टक्कर मार दी जिससे कार शटर को तोड़ते हुए दुकान के भीतर जा घुसी। बता दे की इस एक्सीडेंट में शोरूम संचालक का काफी नुकसान हुआ है, परन्तु किसी तरह की जनहानि की कोई सूचना नहीं है। और मौके से हादसे की दिल दहलाने वाली तस्वीरें आई हैं, परन्तु राहत इस बात की है कि कार में सवार सभी लोगों की जान बच गई है। सभी को हल्की फुलकी चोट लगी है। और अस्पताल में इलाज के बाद घायलों को छुट्टी दे दी गई।

AddThis Website Tools
Leave a Comment