हिमाचल प्रदेश में ग्रामीण विकास संस्धान पर नौकरी के नाम पर हजारो लोगो के साथ ठगी करने के आरोप में कंपनी ने अपने कर्मचारी विनय हेटा खिलाफ जालसाजी का आरोप लगाया। IIRD कंपनी ने बताया विनय हेटा ने संस्धान में रहते कई ढगी वाले कार्य करके संस्धान को बदनाम करने की कोशिश की है।
कंपनी के एमडी एलसी शर्मा ने विनय हेटा पर आरोप लगाया की विनय हेटा की पत्नी कम्पनी में काम नहीं करती थी , परन्तु फिर भी उनके बैंक खाते में सैलरी डाली गई। कंपनी के छानबीन से हेटा दोषी पाया गया है। और कंपनी ने विनय हेटा के खिलाफ पुलिस में केस दर्ज करवाया और साथ ही पचास लाख रुपए मानहानि का केस भी दर्ज करवाया।
वहीं दूसरी और विनय हेटा का कहना है उसके पास सारे सबूत है , कैसे उससे दो माह के अंदर प्रोमोसन दी। और साथ ही विनय हेटा ने कंपनी के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज करवाई।