Manali में हुई मौसम की पहली Snowfall – पारा लुढ़का शून्य से नीचे

Himachal Pradesh में मौसम का मिजाज अब एक बार फिर से बदल गया है. बता दे की Manali

में इस मौसम की पहली Snowfall देखने को मिली है. और इस दौरान Manali City में कई जगह दो इंच बर्फ की सफेद चादर बिछ गई. परन्तु अधिकांश जगह पर इसका असर कम दिखाई दिया है. इसके अलावा Palchan, Solangऔर कोठी गांव में आधा फीट से भी अधिक बर्फबारी हुई है. वहीं, गुलाबा, धुंधी, अंजनी महादेव, फातरु और Atal Tunnel की ओर आठ इंच Snow गिरी है. इससे पहले weather department ने 6 दिसंबर तक हिमाचल प्रदेश के पहाड़ी इलाकों में Snowfall के साथ भरी बारिश का अलर्ट जारी किया था. यही ही नहीं, हिमाचल प्रदेश के ahaul-Spiti की घाटी में पिछले कई दिनों से बहुत जबरदस्त Snowfall अभी तक जारी है और अब तक दो ईंच से 5 इंच तक  सफेद चादर बिछ चुकी है.

अगर बात करे पहाड़ों पर हुई इस बर्फबारी से पर्यटन तथा कारोबारियों के चेहरे भी काफी खिल गये हैं. और इसके साथ-साथ उन्हें Christmas और new year के दौरान अच्छे व्यवसाय की उम्मीद भी काफी बढ़ गई है. Snowfall को देखते हुए पर्यटक आज Manali और Nehru Kund के आसपास ही बर्फ का ही आनंद ले सकेंगे, क्‍योंकि आगे जाने वाला का रास्‍ता बंद हो जाता है.

Leave a Comment