अब देश में 62 छाबनी के क्षेत्र में रहने वाले लोग अपनी समस्याओ को रक्षा मंत्रालय के समक्ष रख सकेंगे। लोगो की समश्याओ का समाधान करने के लिए 7 सदस्यीय एक कमिटी बनाई है. लोग अपनी समस्याओ और समाधानों शिकायतो को 2 नवम्बर तक ईमेल के जरिये इस कमेटी तक पहुंचा सकेगी।
इस तरह लोगो की समस्याओ का काम से काम समय सुलझाया जायेगा। पहले छाबनी क्षेत्र के लोगो को काफी परेशानी झेलनी पड़ रही थी। जिसका कारण रक्षा मंत्रालय के बनाये हुए कठोर नियम मने जाते है। परन्तु अब रक्षा मंत्रालय ने छाबनी क्षेत्र में रहने वाले लोगो को बेहतर सुबिधाये उपलब्ध कराने के लिए यह महत्ब्पूर्ण कदम उठा रहा है।
रक्षा मंत्रालय की बनाई 7 सदस्यीय कमेटी का चयर मैन आईएएस सुमित बोस को बनया गया है।
इस कमेटी के जरिये लोग अपने सुझाब , शिकायते ईमेल के जरिये इकठे किये जायेगे। ईमेल प्राप्त कमेटी अपनी अन्तिंम रिपोर्ट रक्षा मंत्रालय को सोप देगी।