Kabul में फंसे भारतीयों को निकालने का काम अंतिम चरण पर, हिंदू और सिख अफगानी आज आ रहे दिल्ली
You are here
Home > Delhi > Kabul में फंसे भारतीयों को निकालने का काम अंतिम चरण पर, हिंदू और सिख अफगानी आज आ रहे दिल्ली

Kabul में फंसे भारतीयों को निकालने का काम अंतिम चरण पर, हिंदू और सिख अफगानी आज आ रहे दिल्ली

Afghanistan में फंसे हुए भारतीयों को बाहर निकालने का काम अब अंतिम चरण में पहुंच गया है. Air force

और Air India की फ्लाइट के जरिये Kabul Airport से अब तक 700 के लगभग भारतीयों को बाहर निकाला गया है . बता दे की काबुल से आज दो और विमान वहां फंसे भारतीयों को लेकर दिल्ली आएंगे. और इन फ्लाइट्स में भारतीय नागरिकों के साथ-साथ 46 सिख और हिंदू अफगान नागरिकों को भी दिल्ली लाया जा रहा है. और बताया जा रहा है कि सिख समुदाय के सदस्य तीन गुरु ग्रंथ साहिब जी लेकर लौट रहे हैं.

प्राप्त सूत्रों से मिली जानकारी के मुताकिब काबुल एयरपोर्ट के अंदर यात्री सुरक्षित पंहुच गए हैं. और सभी की भारत वापसी Air force के विमान से होगी। फंसे हुए भारतीय नागरिक और 46 अफगान हिंदू और सिख तीन श्री गुरु ग्रंथ साहिब जी के साथ फिलहाल काबुल हवाई अड्डे के अंदर ही हैं. और कुछ घंटों में और लोगों को वहां से भारत लाया जाएगा.

यह भी पढ़े:  SUJANPUR: पिछले दरवाजे से आधी रात को घर से भागा युवक – ब्यास में लगाई छलांग

Similar Articles

Top
error: Content is protected !!