वाहन चालकों को 31 जनवरी 2022 तक के लिए दिया समय, सारे पर्मिट, सर्टिफ़िकेट, फ़िटनेस रहेंगे Valid
You are here
Home > Delhi > वाहन चालकों को 31 जनवरी 2022 तक के लिए दिया समय, सारे पर्मिट, सर्टिफ़िकेट, फ़िटनेस रहेंगे Valid

वाहन चालकों को 31 जनवरी 2022 तक के लिए दिया समय, सारे पर्मिट, सर्टिफ़िकेट, फ़िटनेस रहेंगे Valid

यदि आप Delhi में गाड़ी चलाते हैं तो आपके लिए खुशखबरी है Delhi Transport Department

ने आपके कागजातों की वैधता आगे बढ़ा दिया है. और आपके वाहन संबंधित सारे कागजात जैसे कि Driving License अन्य परमिट इत्यादि अब 31 जनवरी 2022 तक वैध रहेंगे.

Delhi Government ने मंगलवार को उन learning license की वैधता 31 जनवरी 2022 तक बढ़ा दी है, और जिनकी वैधता एक फरवरी 2020 और 30 नवंबर 2021 के बीच समाप्त हो गई थी। बता दे की महामारी से उपजे संकट के चलते यह निर्णय लिया गया है।

Transport Department ने ट्वीट किया कि बहुत सारे अनुरोध प्राप्त होने के बाद ही निर्णय लिया गया है।  इस आदेश के तहत सभी तरह के परमिट, Driving License आदि परिवहन से संबंधित सभी तरह के दस्तावेजों की वैधता 31 दिसंबर तक के लिए बढ़ा दी है। learning license के लिए online application कर सकते हैं।

Similar Articles

Top
error: Content is protected !!