Tourist's vehicle slipped on the ice - the driver died on the spot
You are here
Home > Himachal news > बर्फ पर फिसला पर्यटकों का वाहन – मौके पर ही चालक की गई जान

बर्फ पर फिसला पर्यटकों का वाहन – मौके पर ही चालक की गई जान

हिमाचल प्रदेश के शिमला जिला के पर्यटन स्थल नारकंडा (tourist places narkanda

) के हाटू पीक पर घूमने आए पर्यटकों का वाहन बर्फ हादसे का शिकार हो गया। बता दे की इस दौरान वाहन लगभग 800 मीटर की गहरी खाई में जा गिरा। और इस दुर्घटना में चालक की मौके पर ही मौत हो गई परन्तु तीन अन्य घायल बताए जा रहे हैं।

मृतक की पहचान

मृतक की पहचान सुखपाल सिंह पुत्र अवतार सिंह गांव चुंग के रूप में हुई है। और इसके अलावा गुरकीरत सिंह पुत्र सुखविंदर सिंह निवासी खरड मोहाली पंजाब, रमन जोत पुत्र तरण वीर सिंह और वीरेंद्र पुत्र नरेश कुमार वीपीओ बटिंडा को हल्की चोटे आई है।

प्राप्त जानकारी के मुताबिक सभी पर्यटक एक्सयूवी से नारकंडा के हाटू पीक पर घूमने आए थे। और इसी दौरान सुबह के समय उनका वाहन बर्फ (Snow) पर फिसल कर खाई में जा गिरा गिरा। इस हादसे में गाडी चालक सुखपाल सिंह की मौके पर ही मृत्यु हो गई जबकि अन्यों को मामूली चोटें आईं हैं।

Similar Articles

Top
error: Content is protected !!