जानिए ओवरटेक करना कितना खतरनाक हो सकता है , इसका उदहारण हिमाचल प्रदेश के जिला मंडी के डडौर चौक में देखने को मिला। सुबह ट्रक गैस सलेंडर की स्पलाई ले कर जा रहा था तो ओवरटेक के चक्क्र अनियत्रित होकर सड़क पर पलट गया। संतोष जनक बात यह रही की ट्रक के पलटने के बाद सड़क पर गिरे गैस से भरे सलिन्ड्रो से कोई बड़ा हादसा नहीं हुआ।
जानकारी के अनुसार (HP 49 1902 ) ट्रक अम्बाला से बजार के लिए गैस सिलिंडर की सप्लाई ले कर जा रहा था। ट्रक चालक को हलकी फुलकी चोटें आई है। और ट्रक में भी कोई जायदा नुकसान नहीं हुआ है। ब्लह पुलिस थाना की टीम ने मोके पर पहुंच कर छानबीन शुरू कर दी।
यह भी पढ़े : आर्म्स लाइसेंस धारको के लिए एक महत्ब्पूर्ण सुचना