अमेरिका में नौकरी बचाने के लिए प्रवासियों के आने पर डोनल्ड ट्रंप लगाएंगे रोक

जानलेवा Corona Virus ने दुनिया में सबसे ज्यादा कहर अमेरिका में बरपाया है. और इस बीच राष्ट्रपति डोनल्ड ट्रंप ने अमेरिकी लोगों की नौकरी बचाने के लिए एक बड़ा कदम उठाया है. डोनल्ड ट्रंप ने अमेरिका से बाहर के लोगों के आने पर अस्थायी पाबंदी लगाने का बड़ा एलान किया है. डोनल्ड ट्रंप ने कहा है कि मैं अमेरिका में अप्रवासन को अस्थाई रूप से बंद करने के विशेष आदेश पर दस्तखत करूंगा.

जानिए डोनल्ड ट्रंप ने क्या ट्वीट किया है?

डोनल्ड ट्रंप ने ट्वीट किया, ‘‘अदृश्य दुश्मन के हमले के मद्देनजर, साथ ही हमारे महान अमेरिकी नागरिकों की नौकरियों को बचाने के लिए, मैं संयुक्त राष्ट्र में अस्थाई रूप से अप्रवासन को निलंबित करने के लिए एक कार्यकारी आदेश पर हस्ताक्षर करूंगा.’’

अमेरिका में हो रही है रिकॉर्ड संख्या में छंटनी

डोनल्ड ट्रंप के कार्यकारी आदेश का ब्यौरा फिलहाल सामने नहीं आया है. और उन्होंने यह भी बताया कि वह इस आदेश पर कब हस्ताक्षर करेंगे. डोनल्ड ट्रंप ने अप्रवासन वीजा को निलंबित करने की बात की है. Corona Virus महामारी के चलते अमेरिका में रिकॉर्ड संख्या में छंटनी हो रही है और पिछले सप्ताह 2.2 करोड़ अमेरिकी नागरिकों ने बेरोजगारी लाभ के लिए आवेदन किया है.

Leave a Comment